Government Job: ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, 42 साल तक के कैंडिडेट्स को मौका
Jobs 2024: इस खास विषय से पढ़ाई की है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2024 है.
HPSC Motor Vehicle Officer Recruitment 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने मोटर वेहिकल ऑफिसर (इंफोर्समेंट) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा. यहां से आवेदन भी हो सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता किया जा सकता है.
क्या है लास्ट डेट
ये पद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, हरियाणा के लिए हैं. इनमें से कुछ पद मोटर वेहिकल ऑफिसर, इंफोर्समेंट के हैं और कुछ पद मोटर वेहिकल ऑफिसर के. आवेदन 2 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2024 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 36 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से 13 पद मोटर वेहिकल ऑफिसर, इंफोर्समेंट के हैं और 23 पद मोटर वेहिकल ऑफिसर के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
मोटर वेहिकल ऑफिसर, इनफोर्समेंट पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या हायर एजुकेशन तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो.
मोटर वेहिकल ऑफिसर ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट हरियाणा पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मेकैनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके अलावा उसके पास संबंधित फील्ड में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
एज लिमिट की बात करें तो यह 18 से 42 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
शुल्क कितना देना होगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क ₹250 है. पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से लिया जाएगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा. परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है, इस बारे में लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सारे डिटेल मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे हजारों पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI