HPSC Horticulture Development Officer Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने हॉर्टीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर (ग्रुप-बी) पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो एचपीएससी के इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये जान लें कि इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, आवेदन शुरू होंगे 24 फरवरी 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 16 मार्च 2023. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 63 पद भरे जाएंगे. इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं, इसके लिए आपको एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hpsc.gov.in.


क्या है योग्यता


इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इन वैकेंसी के लिए बीएससी एग्रीकल्चर (ऑनर्स) जिसमें हॉर्टीकल्चर एक विषय के तौर पर हो, किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.  या बीएससी हॉर्टीकल्चर किए कैंडिडेट्स भी फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट का मैट्रिक स्तर तक संस्कृत या हिंदी पढ़ा होना जरूरी है.


कितना है शुल्क


इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार, एससी, बीसी- ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.


मिलेगी अच्छी सैलरी


इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी. नोटिस में दी जानकरी के अनुसार चयनित कैंडिडेट्स महीने के 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी पा सकते हैं. अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: मेडिकल की पढ़ाई हुई महंगी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI