HPSEBL Driver Recruitment 2021: ड्राइवर के 50 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में ड्राइवर के 50 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से नहीं अब 22 अप्रैल से शुरू होगी. इस बदलाव को लेकर HPSEBL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस भी जारी किया है. अब 22 अप्रैल को ही उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL ) ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है. गौरतलब है कि संबंधित पोस्ट के लिए 7 अप्रैल 2021 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे गए थे. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 19 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी. लेकिन अब ये आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी. इसे फेरबदल को लेकर वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस भी जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अब ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 22 अप्रैल को ही उपलब्ध होंगे.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मई 2021 है
पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2021 है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 22 अप्रैल से 18 मई 2021 तक शाम पांच बजे तक विभाग की वेबसाइट hpseb.inपर जाकर ऑनलाइनल अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत दैनिक वेतन के आधार पर ड्राइवर की कुल 50 रिक्तियों को भरा जाएगा.
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है. इतना ही नहीं कम से कम 2 वर्ष का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. शैक्षिक योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2021 के अनुसार 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Covid-19: राजस्थान में सभी शिक्षण संस्थानों पर 3 मई तक हुई तालाबंदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

