HPSSC Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HPSSC) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार HPSSC Clerk Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर आज यानी 16 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सेक्रेटेरिएट एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज डिपार्टमेंट में क्लर्क के कुल 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 16 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में काम का भी अनुभव होना चाहिए.


जानें आवेदन शुल्क 
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 360 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 120 रुपये शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें:  Railtel Recruitment 2022: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर रहा कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


जानें कैसे होगा सलेक्शन 


क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 85 अंकों के 170 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ‌इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं, टाइपिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों की अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: State Bank of India Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक कर रहा डिजिटल बैंकिंग प्रमुख की भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI