HPTDC Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर सिविल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश में जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन करना कहते हैं वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करके ऑनलाइन अप्लाई करें तथा उसका प्रिंटआउट लेकर यथा स्थान अपना हस्ताक्षर करके साथ में निर्धारित आवेदन शुल्क की डीडी भी संलग्न करके हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड में भेजें. आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या – 06 पद
पदों का विवरण
- जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 06 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा: जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदक की आयु 16.03.2020 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है.
वेतनमान :
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए: रुपये. 10300-34800 + 3800 जीपी (अनुबंध के आधार पर समेकित वेतन रु. 14,100 /-)
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क केवल उन उम्मीदवारों के लिए जो नए सिरे से आवेदन कर रहे हैं.
- जनरल के लिए – रु. 1000 / -
- एससी / ओबीसी श्रेणियों के लिए- रु. 500 / -
नोट: आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भेजना है.
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें. उसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भेजें.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI