HSCC Recruitment: एचएसएससी ने 754 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन को फिर से खोल दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
HSCC Recruitment: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एचएसएससी ने ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर, सब-डिवीजनल क्लर्क और कई अन्य रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया लिंक फिर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ओपन कर दिया है. राज्य में 754 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. सभी इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा, जो उम्मीदवार पिछली बार आवेदन नहीं कर सकते थे, वे इस बार आवेदन कर सकते हैं. HSCC ने कुछ टाइम पहले विज्ञापन संख्या 14/2019 के अंतर्गत 754 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इससे पहले परीक्षा आवेदन 13 सितंबर, 2019 को खोला गया था, और प्रक्रिया 10 सितंबर 2019 को समाप्त हो गई थी. अब उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने के लिए आवेदन फिर से खोल दिए गए हैं. महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य विवरणों के लिए नीचे देखें.
एचएसएससी 2019 महत्वपूर्ण तारीख 10 फरवरी, 2020 को फिर से आवेदन की तारीख आवेदन करने की अंतिम तिथि `17 फरवरी, 2020 शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020
HSSC 2019 How to Apply - एचएसएससी 2019 आवेदन ऐसे करें 1. उम्मीदवारों को हरियाणा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. 2. करियर सेक्शन में जाएं और अपना पंजीकरण कराएं. 3. सभी जानकारी दर्ज करके अपनी आईडी और पासवर्ड बनाएं. 4. उसी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन पत्र भरें. 5. हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें. 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी अपने पास रखें.
वैकेंसी विवरण –HSSC वैकेंसी डिलटेल्स सहायक प्रबंधक (एस्टेट): 08 सहायक लेखाकार: 07 सहायक प्रोग्रामर: 01 ट्यूबवेल ऑपरेटर: 20 पाइप फिटर: 01 कानूनी सहायक: 09 ट्रेसर: 02 सहायक: 28 वरिष्ठ लेखा लिपिक: 23 ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग: 01 अकाउंट्स क्लर्क: 22 उप मंडल क्लर्क: 49 चार्जमैन मैकेनिकल: 38 फिटर: 11 पृथ्वी कार्य मिस्त्री: 06 सहायक प्रबंधक (विद्युत): 06 सहायक प्रबंधक (यूटीलिटी): 03 सहायक प्रबंधक (आईए): 36 इलेक्ट्रीशियन: 28 प्लम्बर: 02 ऑपरेटर: 284 सहायक राजस्व क्लर्क: 50 ज़िल्डर: 23 ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 19 जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्ट विंग): 02 ट्रेसर: 01 सहायक ड्राफ्ट्समैन: 14 लोहार: 02 पर्यवेक्षक: 18 वेल्डर: 05 टर्नर: 07 मेसन: 19 आर्टीफिसर: 10HSSC 2019 Other details - एचएसएससी 2019 अन्य डिटेल्स
अब उम्मीदवार 17 फरवरी, 2020 तक फिर से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा की एस.एस.सी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
SSC GD कांस्टेबल 2020 परीक्षा के लिये सीआरपीएफ ने जारी किया फ्रॉड एलर्ट
आईबीपीएस एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI