HSSC Assistant Lineman Exam Date released 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC ने विज्ञापन संख्या (Advt. No.)  11/2019, Cat. No. 02 & 21 के अंतर्गत विज्ञापित पद असिस्टेंट लाइनमैन के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. जिन अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था और परीक्षा तिथि का इन्तजार कर रहे थे. अब उनके लिए यह अत्यंत ख़ुशी की बात है कि असिस्टेंट लाइनमैन परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है.

एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि और समय

एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन लिखित परीक्षा 14 और 15 मार्च 2020 को हरियाणा राज्य के कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली 9.30 AM 11.30 AM तक चलेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 8.00 बजे से प्रवेश दिया जायेगा. 9.00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस लिए प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा केंद्र पर 8.00 बजे पहुँच जायें.

द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को 11.30 से 12.30 तक प्रवेश दिया जाएगा. द्वितीय पाली की परीक्षा 1 बजे से 2.30 तक होगी.

तीसरी पाली की परीक्षा 4.30 बजे से 6.00 शाम तक आयोजित होगी. इस पाली में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश 3.00 बजे से 4.00 बजे तक होगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

परीक्षा पैटर्न

एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 90 प्रश्न होंगें. जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित है. प्रत्येक प्रश्न एक – एक अंक का होगा. प्रश्नपत्र दो भागों में विभक्त होगा. प्रथम भाग में 75% प्रश्न सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर,

अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित विषय से होगा. दूसरे भाग में 25% प्रश्न हरियाणा राज्य के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण और संस्कृति आदि से प्रश्न होंगें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI