HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस ने कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस प्रकाशित कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 10 सितंबर 2024 के दिन. इस दिन से लेकर 30 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा.
इस वेबसाइट से कर लें चेक
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hssc.gov.in. यहां से लिंक खुलने के बाद आवेदन किया जा सकता है और नोटिस भी चेक किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5666 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से माउंड आर्म्ड पुलिस के 66 पद हैं और जनरल ड्यूटी व इंडिया रिजर्व बटालियन के 5600 पद हैं. ये भी जान लें कि 24 सितंबर को रात 11.59 बजे तक इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. हालांकि कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम समय तक का इंतजार न करें और पहले ही अप्लाई कर दें.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही एज लिमिट की बात करें तो 18 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये पद के मुताबिक अलग-अलग है, जिसका डिटेल आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. कुछ फिजकिल स्टैंडर्ड भी हैं जो कैंडिडेट्स को पूरे करने होंगे.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले जरूरी है कि कैंडिडेट ने एचएसएससी की सीईटी परीक्षा यानी कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट पास किया हो. इसके बाद ही वे आवेदन के पात्र माने जाएंगे. सीईटी पास कैंडिडेट्स को पीईटी या पीएमटी टेस्ट देना होगा.
मोटी तौर पर सीईटी परीक्षा पास कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, राइडिंग स्किल टेस्ट वगैरह देने होंगे. अगर कैंडिडेट के पास एनसीसी सर्टिफिकेट है तो उसे भी वेटेज दिया जाएगा.
सैलरी क्या है और शुल्क कितना लगेगा
इन पदों की खास बात ये है कि आवेदन के लिए कैंडिडे्टस को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. वहीं सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 21,900 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है. परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI