नई दिल्ली: एचएसएससी ग्राम सचिव एडमिट कार्ड 2020 (HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020) आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अभी तक जारी नहीं किया गया है. HSSC ग्राम सचिव लिखित परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2020 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना है. एचएसएससी ग्राम सचिव एडमिट कार्ड 2019-20 का इंताजर कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कई फर्जी वेबसाइट यह दावा कर रही हैं कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह सच नहीं है. आयोग ने अभी तक किसी भी एडमिट कार्ड संबंधी अपडेट की घोषणा नहीं की है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 697 पद भरने के लिए अधिसूचना जारी की थी. एचएसएससी ग्राम सचिव पदों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन प्रक्रिया में कुल 100 अंक शामिल होंगे. 100 अंकों में से लिखित परीक्षा 90 अंकों के लिए होगी, जबकि 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए होंगे.
इस भर्ती के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसके तहत HSSC ने 697 ग्राम सचिव पदों के लिए आवेदन मांगे थे. अब परीक्षा 12 जनवरी 2020 को निर्धारित है और संगठन द्वारा इसके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने उम्मीद जताई थी कि एडमिट कार्ड कम से कम एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के लिए कोई डाउनलोडिंग लिंक अभी तक नहीं दिया गया है.
कई फर्जी वेबसाइट्स का दावा है कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एचएसएससी ग्राम सचिव का एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह का कोई लिंक उपलब्ध नहीं है. बता दें कि आवेदकों के परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स एचएसएससी ग्राम सचिव परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के उपस्थित नहीं हो पाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड हरियाणा HSSC की आधिकारिक वेबसाइट- hss.gov.in पर अपलोड होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
RPSC Protection Officer Result: आरपीएससी प्रोटेक्शन ऑफिसर एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI