HSSC Gram Sachiv Admit Card 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (HSSC) ने ग्राम सचिव पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ग्राम सचिव के 697 पदों के लिए पिछले साल आवेदन लिए गए थे. कोरोना महामारी के कारण इन भर्तियों की परीक्षाएं अब हो रही हैं. यह परीक्षाएं 9-10 जनवरी 2021 को विभिन्न सेंटर पर आयोजित की जाएंगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में उनकी परीक्षा की तारीख, समय और स्थान दिया गया है. अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था, तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका जान लीजिए.


ऐसे प्राप्त करें अपना एडमिट कार्ड

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस पर आपको परीक्षा के एडमिट कार्ड विकल्प मिल जाएगा. जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आपको लॉग इन करना पड़ेगा. लॉग इन आप अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से कर सकते हैं, जो आपने आवेदन करते समय बनाया था. जैसे ही आप आप अपनी डिटेल संबंधित विकल्प में भरेंगे, तो आपको अपना एडमिट कार्ड दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा सेंटर पर इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर ले जाएं

जब आपको अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा, तो उसमें परीक्षा केंद्र, तिथि और समय लिखा होगा. उसमें यह भी लिखा होगा कि आप परीक्षा के समय कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाएं. साथ ही कौन सी वस्तुएं आप एग्जाम हॉल में नहीं ले जा सकते. अपना आधार कार्ड जरूर अपने साथ रखें. परीक्षा केंद्र पर आपसे आधार कार्ड दिखाने को कहा जा सकता है. वहीं एक-दो एक्सट्रा पेन ले जाना न भूलें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI