HSSC PGT Recruitment 2021: हरियाणा में 534 पीजीटी की निकली वैकेंसी, HTET / STET पास 3 मार्च तक करें अप्लाई
HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने PGT संस्कृत के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी.

HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021 Notification OUT: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संस्कृत विषय के पीजीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने इस नोटिफिकेशन के जरिए हरियाणा में संस्कृत पीजीटी के कुल 534 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग के H.E.S Group II (समूह Services B सेवा) के तहत कुल 534 पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए 16 फरवरी से अपने आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई कर सकते है.
रिक्तियों की कुल संख्या: H.E.S Group II (समूह Services B सेवा) के तहत पीजीटी कुल रिक्तियां 534 हैं.
पदों का विवरण
पीजीटी संस्कृत – 534 पद
- सामान्य – 325 पद
- SC – 119 पद
- बीसीए – 59 पद
- बीसीबी – 31 पद
एचएसएससी पीजीटी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 फरवरी 2021
- एचएसएससी पीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तारीख : 03 मार्च 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 06 मार्च 2021
- एचएसएससी पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा तिथि: 14 मार्च 2021
शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स मैट्रिक या हायर कक्षाओं में हिंदी / संस्कृत विषय में से किसी एक विषय के साथ किया हो. तथा उसे, संबंधित विषय के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) होने का प्रमाण पत्र पास होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास संस्कृत विषय में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: पीजीटी के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से कम और 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच वर्ष व ओबीसी कैंडिडेट्स को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के पुरुष व महिलाएं / एवं हरियाणा से बाहर के सभी वर्ग के उम्मीदवार –
- पुरुष- 500 रुपये
- महिला - 125 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए
- पुरुष- 125 रुपये
- महिला- 75 रुपये
HSSC PGT वेतन: पे मैट्रिक्स लेवल -8 में (रु. 47,600-1,51,100)
HSSC पीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव में प्राप्त मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.
HSSC PGT भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी से 03 मार्च 2021 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
HSSC PGT Sanskrit Recruitment का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

