HSSC PGT Recruitment 2021: आज है हरियाणा पीजीटी भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख, 534 पदों के लिए जल्द करें अप्लाई
HSSC PGT Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने PGT संस्कृत के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हुई थी.
HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021 application last date: हरियाणा में 534 पीजीटी {संस्कृत} के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है. जो इच्छुक कैंडिडेट्स अभी तक इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किये थे. वे अब आज ही जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. नहीं तो उनके हाथ से एक अत्यंत सुनहरा मौका निकल जाएगा. जो कैंडिडेट्स आज अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे. वे 6 मार्च तक इसके लिए शुल्क का भुगतान कर सकेंगें.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग {HSSC } ने 534 पीजीटी {संस्कृत विषय} के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी. जो 3 मार्च तक चलेगी. कैंडिडेट्स अपने शुल्क 06 मार्च 2021 तक जमा कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के आधार पर इस भर्ती के माध्यम से कुल 534 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें 325 पद अनारक्षित है, एससी के 119 पद, बीसीए के लिए 59 पद, बीसीबी के लिए 31 पद रिजर्व है.
ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
जो कैंडिडेट्स मैट्रिक या हायर सेकेंड्री कक्षाओं में हिंदी या संस्कृत विषय लिए हैं. तथा संस्कृत विषय में पीजी डिग्री और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) होने का प्रमाण पत्र पास होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाह रहें हैं उन्हें निम्नानुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
सामान्य वर्ग के पुरुष व महिलाएं / एवं हरियाणा से बाहर के सभी वर्ग के उम्मीदवार –
- पुरुष- 500 रुपये
- महिला - 125 रुपये
हरियाणा के एससी, बीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए
- पुरुष- 125 रुपये
- महिला- 75 रुपये
हरियाणा में पीजीटी के पदों पर नियुक्त होने के बाद कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल -8 में (रु. 47,600-1,51,100) का वेतन दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI