हरियाणाः HSSC Recruitment 2020: हरियाणा स्टाफ सेकेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने विभिन्न पदों पर 1137 भर्ती निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिये अंतिम तिथि 24 मार्च 2020है. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया अभी आरंभ नहीं हुई है. एप्लीकेशन भरने के लिये अभी थोड़ा इंतजार और करना है. ये फॉर्म भरे जा सकते हैं, 03 मार्च 2020 से. हालांकि इन पदों के लिये आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2020 तय की गयी है.


एचएसएससी के रिक्रूटमेंट 2020 के अंडर विभिन्न पदों पर वैकेंसीज़ निकली हैं, जैसे चुनाव नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, मैकेनिक, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जेमन, इलेक्ट्रीशियन, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, लोहार, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, कारपेंटर इंस्ट्रक्टर आदि.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 03 मार्च 2020


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 24 मार्च 2020


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 27 मार्च 2020


परीक्षा की संभावित तिथि – मई या जून 2020


वैकेंसी विवरण –


एचएसएससी में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


इलेक्शन नायब तहसीलदार - 6 पद
इलेक्शन कानूनगो - 21 पद
वर्क सुपरवाइजर - 112 पद
ऑटो डीजल मेकेनिक - 39 पद
कारपेंटर - 33 पद
प्लम्बर - 4 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर - 9 पद
सर्वेयर - 1 पद
पेंटर - 27 पद
मेसन - 23 पद
मेकेनिक (एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन) - 7 पद
लिफ्ट ऑपरेटर - 2 पद
चार्जमैन - 2 पद
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) - 10 पद
इलेक्ट्रीशियन - 115
मशीन टूल ऑपरेटर - 7 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन - 11 पद
चार्जमैन मिसलेनियस - 11 पद
स्टोरकीपर - 15 पद
फिटर हैवी मशीन-  39 पद
सुपरवाइजर - 12 पद
ब्लैकस्मिथ - 6 पद
वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर - 14 पद
चार्जमैन हैवी प्लांट - 14 पद
इंस्पेक्टर - 32 पद
सेक्शन ऑफिसर - 5 पद
सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट - 2 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
जूनियर मेकेनिक - 10 पद
अकाउंट क्लर्क - 11 पद
स्टोर-कीपर - 3 पद
स्टोर क्लर्क-  6 पद
असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर - 31 पद
अकाउंट असिस्टेंट - 2 पद
सीनियर मेकेनिक - 2 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट - 4 पद
टीजीटी पंजाबी - 136 पद
टर्नर इंस्ट्रक्टर - 93 पद
फिटर इंस्ट्रक्टर - 144 पद
कारपेंटर इंस्ट्रक्टर - 14 पद
फार्मासिस्ट - 25 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन - 28 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. किसी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. एचएसएससी के इन पदों पर चयन परीक्षा के आधार पर होगा जोकि ऑनलाइन या ओएमआर आधारित हो सकती है. बाकी शौक्षिक योग्यता आदि पदों के अनुसार भिन्न है, जिसे वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.hssc.gov.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI