HSSC Recruitment 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने 4322 पदों पर दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि कमीशन ने यह भर्ती नवंबर 2019 में निकाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका. अब कमीशन ने दोबारा आवेदन आमंत्रित किए हैं.
भर्ती की जरूरी तारीखें
कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार 18 अगस्त 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं. पहले इस भर्ती परीक्षा की तारीख 16 से 25 जुलाई थी, लेकिन अब कमीशन परीक्षा की नई तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इन विभिन्न पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट पर जाकर नया नोटिस देखना पड़ेगा. उम्र सीमा की बात करें तो कुछ पदों पर यह 17 से 42 साल है, कुछ पदों पर 25 से 50 साल है. आप वेबसाइट पर विजिट करके उम्र सीमा की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क पदों के अनुसार अलग-अलग है. कुछ पदों पर यह 150 रुपये, तो कुछ पदों पर यह 100 रुपये है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती से संबंधित हालिया नोटिस मिल जाएगा. इसे पढ़ने के बाद आप उसमें दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan RVUNL Exam Dates 2021: राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने जेई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI