HSSC SI Answer Key: सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
HSSC SI Answer Key: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर HSSC SI आंसर-की और HSSC SI प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC SI Answer Key: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट पर HSSC SI आंसर-की और HSSC SI प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया है. जो पुरुष उम्मीदवार 26 सितंबर और 13 अक्टूबर को आयोजित की गई HSSC SI परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे HSSC आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC SI आंसर-की 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- 'सार्वजनिक सूचना' टैब पर क्लिक करें.
- सब इंस्पेक्टर (पुरुष), पद के लिए आंसर-की पर क्लिक करें.
- HSSC SI आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- पीडीएफ डाउनलोड करे.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
- उम्मीदवार ध्यान दें कि HSSC SI परिणाम नियत समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
आयोग द्वारा SI के 465 पदों पर की जानी है भर्ती
आयोग ने पुलिस विभाग के तहत 465 सब इंस्पेक्टर (एसआई) ग्रुप सी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. जिसमें से 400 पद सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए और 65 पद HSSC SI महिला के लिए हैं.
17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
उम्मीदवार आसंर-की के खिलाफ अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो 15 अक्टूबर 2021 से 17 अक्टूबर शाम पांच बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद किसी भी ऑब्जेक्शन पर आयोग विचार नहीं करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑब्जेक्शन के साथ क्लियर और डायरेक्ट किए गए फॉर्मेट में पद का नाम, विज्ञापन संख्या, कैटेगिरी नंबर, परीक्षा की तारीख, पेपर कोड यानी 1,3,0321 और 5, शिफ्ट या सेशन, प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला और प्रशन संख्या भेजे.
ये भी पढ़ें-
DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)