देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (Intake 02/2026) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन 7 जनवरी 2025 से लिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तय की गई है. उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषयों के साथ 10+2 (बारहवीं), 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया होना चाहिए.
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसका मतलब है कि अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना मिलेगा वेतन
इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष में 30,000 रुपये का मासिक पैकेज मिलेगा, जो प्रत्येक वर्ष बढ़ेगा. दूसरे वर्ष में 33,000 रुपये, तीसरे वर्ष में 36,500 रुपये और चौथे वर्ष में 40,000 रुपये का वेतन मिलेगा. इसके अलावा, इन हैंड सैलरी भी निर्धारित की गई है, जो पहले वर्ष में 21,000 रुपये, दूसरे वर्ष में 23,100 रुपये, तीसरे वर्ष में 25,500 रुपये और चौथे वर्ष में 28,000 रुपये होगी. चार वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को 10.04 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज एकमुश्त प्रदान किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 550 रुपये रखा गया है जो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, यहां क्लिक कर चेक करें पूरा शेड्यूल
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें. अंत में निर्धारित शुल्क का भुगतान करके आवेदन को सबमिट करें.ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई