IAF Airmen STAR exam 2020 postponed: सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड (सीएएसबी) ने इंडियन एयरमैन की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन एयरमैन एसटीएआर (सिलेक्शन टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट) परीक्षा 2020 को लॉकडाउन -2 के कारण एक बार फिर से स्थगित कर दिया है. यह सिलेक्शन टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट परीक्षा- 2020 अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने वाली थी.


इसके पूर्व दिनांक 19 मार्च से लेकर 23 मार्च तक होने वाली यह  इंडियन एयर फ़ोर्स की सिलेक्शन टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (एसटीएआर) 01/2020 परीक्षा लॉकडाउन-1 के चलते स्थगित करनी पड़ी थी.


एयर फोर्स एयरमैन भर्ती परीक्षा: नई तिथि


सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड (सीएएसबी) इस भर्ती परीक्षा की नयी तिथियों की घोषणा अब मई के दूसरे सप्ताह में करेगा. अभ्यर्थी इस परीक्षा से सम्बंधित ताजा जानकारी प्राप्त करने लिए सीएएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च करते रहें. इंडियन एयर फ़ोर्स की सिलेक्शन टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (एसटीएआर) परीक्षा के माध्यम से एयर मैन ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई में भर्ती कराती है.


योग्यताएं


एयरमैन एसटीएआर 01/2020 में आवेदन करने के लिए आवेदक  की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है.


चयन प्रक्रिया:


सीएएसबी, इंडियन एयर फ़ोर्स की सिलेक्शन टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (एसटीएआर) परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराती है. प्रथम चरण की परीक्षा अर्थात फेज -1 की परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होती है. जबकि द्वीतीय अर्थात फेज -2 की परीक्षा के अंतर्गत ट्रेड परीक्षा, शारीरिक माप-तौल और मेडिकल फिटनेस से सम्बंधित परीक्षा कराई जाती है. बता दें कि प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी ही द्वीतीय चरण की परीक्षा में प्रतिभाग कर सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI