IAF Recruitment 2021: इंडियन एयर फोर्स (IAF) में करियर बनाने का प्रयास कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एयर फोर्स ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), स्टोर कीपर (Storekeeper) समेत विभिन्न 174 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके युवा इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन (Offline Application) कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2021 है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
मल्टी टास्किंग स्टाफ के 103 पद, हाउस कीपिंग स्टाफ के 23 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 10 पद, स्टोर कीपर के 6 पद, कुक के 23 पद, कारपेंटर के 3 पद, पेंटर के 2 पद, सुपरिंटेंडेंट के 3 पद और मेस स्टाफ के 1 पद के लिए यह भर्ती होनी है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर हाईस्कूल, तो कुछ पदों पर इंटरमीडिएट पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सुपरिंटेंडेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंडियन एयर फोर्स उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा. जो लोग लिखित परीक्षा को पास करेंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. सभी स्टेज पर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in पर जाना होगा. यह आपको इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको यहां आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, जिसका आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें और सभी दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर पोस्ट कर दें. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि फॉर्म में कोई गलती ना हो. आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI