IAF STAR एग्जाम 2021 की डेट अभी तक जारी नहीं की गई है. हालांकि, वेबसाइट पर जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y की परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने IAF STAR 01/21 ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं.


AF STAR एग्जाम 2021 की तारीख जल्द ही एजुकेशन, सिक्योरिटी और म्यूजिक ट्रेडों को छोड़कर ग्रुप X और Y एयरमेन पदों के लिए चयन बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी. इससे पहले  परीक्षा 18 से 24 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली थी लेकिन देश में कोवि- 19 वायरस के तेजी से फैलने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.


AF STAR एग्जाम 2021 हेल्पडेस्क


कोई भी कंफ्यूजन होने पर  आवेदक अपनी समस्या हेल्पडेस्त को casbiaf@cdac.in पर भेज सकते हैं या वर्किंग घंटों में  020 - 25503105/106 पर कॉल कर सकते हैं. चयन बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. एसओपी के अनुसार  किसी भी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षणों वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ऑनलाइन परीक्षा जुलाई 2021 में होगी आयोजित


IAF STAR एग्जाम डेट 2021  पर शॉर्ट ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया है, "स्टार 01/21 ऑनलाइन परीक्षा जुलाई 2021 में आयोजित होने की संभावना है. लेटेस्ट अपडेट के लिए कृपया हमारे वेब पोर्टल पर रेग्यूलर विजिट करें." उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में अधिक अपडेट के लिए सीडीएसी की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर विजिट करना चाहिए.


बता दें कि परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी. सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेंनिंग के दौरान 14600 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


OSSSC RI Recruitment 2021: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्


WBJEE Exam 2021: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस Exam17 जुलाई को किया जाएगा आयोजित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI