UPSC Tricky Questions: प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. कई अभ्यर्थी तो प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा (Pre & Mains Exam) तक क्लियर कर लेते हैं. लेकिन इंटरव्यू (Interview) में उनके हाथ निराशा लगती है, ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण (Important) हो जाता हैं कि परीक्षा के इंटरव्यू (Interview) में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.



यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल:  

1.सवाल: मैसेज (Message) को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: सूचना या संदेश.

2.सवाल: हिंदुस्तान की पहली महिला आईएएस (IAS) कौन थीं?
जवाब: अन्ना राजम मल्होत्रा.

3.सवाल: बस को हिंदी (Hindi) में क्या कहते हैं?
जवाब: मोटरगाड़ी.

4.सवाल: देश को 10 राज्यों में कैसे बांटेंगे?
जवाब: राज्यों को जगह के हिसाब से बांटा जा सकता है. मैदानी, हिमालायी राज्य, नार्थ ईस्ट राज्यों को एक करके 10 राज्य बनाए जा सकते हैं.

5.सवाल: दुनिया की सबसे लंबी घास (Grass) कौन सी होती है?
जवाब: बांस.  

6.सवाल: चंद्रमा (Moon) पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जबाव: नील आर्मस्ट्रांग.

7.सवाल: पॉलिटिक्स (Politics) क्या होता है?
जवाब: लोगों की लीडरशिप करने के लिए जो ग्रुप्स बनाए जाते हैं उसे ही पॉलिटिक्स कहते हैं. लेकिन अब यह स्पर्धा हो गई है.

8.सवाल: किस पेड़ (Tree) पर चढ़ा नहीं जा सकता है?
जवाब: केले के पेड़ पर.  

9.सवाल: वह कौन सा फल है जो किसी भी पेड़ (Tree) पर लगने वाला सबसे बड़ा फल है?
जवाब: कटहल.

10.सवाल: कटे हुए सेब (Apple) का रंग क्यों बदल जाता है?
जवाब: इसके पीछे एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. सेब में कैटीचिन, पालीफिनोल और कैफीटेनिन अम्म पाए जाते हैं. जब सेब (Apple) को काटा जाता है को उसमें उपस्थिति फीनोलेज असिड (Acid) हवा के संपर्क में आते हैं.  


Sarkari Naukri: 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यहां जल्द करे आवेदन


Government Jobs: ​कम पढ़े लिखे हैं तो क्या हुआ, ये सरकारी नौकरी हो सकती है आपकी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI