(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Intelligence Bureau: ये योग्यता रखते हैं तो I.B में करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी, 25 नवंबर है आखिरी तारीख
IB Recruitment 2022 Notification: ब्यूरो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसए/एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 रिक्तियों के पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
IB Recruitment 2022 Notification: यदि आप देश के खुफिया विभाग में शामिल होकर देश की सेवा करने की सोच रहे हैं, तो इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कई पद पर वैकेंसी निकली है. यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1671 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2022 से शुरू होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद वहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. जिसका भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही हो सकता है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
ब्यूरो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसए/एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 रिक्तियों के पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य की किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए.
जानें आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए इससे से अधिक नहीं इसकी गणना 25 नवंबर 2022 तक की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI