इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लेरिकल कैडर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईबीपीएस क्लर्क 2021 अधिसूचना कई सरकारी बैंकों में 5000 से अधिक पदों के लिए है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज से आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल कुल 5858 पदों पर भर्ती की जानी हैं. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के जरिए किया जाएगा. इस साल इस पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा भी कंडक्ट की जाएगी. इसके साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ट्रेनिंग भी आयोजित किया जाएगा.
IBPS Clerk भर्ती 2021 शेड्यूल
IBPS Clerk 2021 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 12 जुलाई 2021
IBPS Clerk 2021 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 1 अगस्त 2021
IBPS Clerk 2021 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम ट्रेनिंग – 16 अगस्त 2021
IBPS Clerk 2021 प्रीलिम्स एग्जाम – अगस्त 28, 29 और 4 सितम्बर 2021
IBPS Clerk 2021 मेन परीक्षा – 31 अक्टूबर 2021
इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है.
IBPS क्लर्क 2021- आवेदन कैसे करें
आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
इसके बाद ‘New Registration’लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि डिटेल्स भरें.
अब, आवेदक को आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा.
इसके बाद अपना IBPS क्लर्क 2021 आवेदन जमा कर सकेंगे.
गौरतलब है कि पिछले साल IBPS ने क्लर्क के लिए करीब 1500 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
UP Results: जानिए उत्तर प्रदेश में कब 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे, नियम और कायदे भी जानें
CBSE Board Results 2021: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI