IBPS Clerk Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी पाना लाखों युवाओं का सपना होता है. क्योंकि बैंक में अच्छी सैलरी के अलावा कई भत्ते व कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती है. देश के किसी भी सरकारी, अर्धसरकारी अथवा प्रतिष्ठित बैंक में क्लर्क बनने की इच्छा रखने वालेअभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष आईबीपीएस की ओर से क्लर्क भर्ती का आयोजन किया जाता है. वहीं क्लर्क के पदों पर युवाओं की पहली च्वाइस बनती जा रही है. आइए यहां आसान भाषा में समझते हैं कि बैंक में क्लर्क के पद पर चयनित होने के बाद कितने साल में प्रमोशन होता है और सैलरी ग्रोथ कैसे होता है यहां जानते हैं..
जानें प्रमोशन डिटेल्स
आईबीपीएस क्लर्क पदों पर भर्ती के बाद उम्मीदवारों के न केवल बेहतर सैलरी मिलती है बल्कि उनके पास करियर ग्रोथ का भी एक बेहतर अवसर होता है. हर दो साल में सर्विस के बाद उम्मीदवारों का प्रमोशन मिलता है. पहला नॉर्मल प्रमोशन इसके अंतर्गत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देना होता है. जिसे क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी को ट्रेनीऑफिसर के लिए प्रमोट कर दिया जाता है. इसके अलावा उम्मीदवारों को प्रमोशन मेरिट के आधार पर भी होता है. इस प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंगएण्ड फाइनेंस द्वारा जारी जेएआईआईबी और सीएआइआइबी सर्टिफिकेट को होना जरूरी होता है.
- स्केल 1- ऑफिसर/ असिस्टेंट मैनेजर
- स्केल 2- मैनेजर
- स्केल 3- सीनियर मैनेजर
- स्केल 4- चीफ मैनेजर
- स्केल 5- असिस्टेंट जनरल मैनेजर
- स्केल 6- डिप्टी जनरल मैनेजर
- स्केल 7- जनरल मैनेजर
जानें क्लर्क सैलरी डिटेल्स
बेसिक पे- 19, 900 रुपये
महंगाई भत्ता- 5, 209.82 रुपये
स्पेशल भत्ता- 4,118 रुपये
ट्रांसपोर्ट भत्ता- 757.08 रुपये
हाउस रेंट- 2,039.75 रुपये
ग्रोस पे- 32, 024.65 रुपये
कटौती- 2, 570.98 रुपये
नेट पे- 29, 453.67 रुपये
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI