IBPS Recruitment 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 शुरू कर दी है. इस भर्ती के जरिए देश भर की विभिन्न बैंकों में चार हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां होनी हैं. जिसके लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2023 तय की गई है.  प्रारंभिक परीक्षा अगस्त या सितंबर 2023 में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी.


यह भर्ती अभियान देश भर की बैंकों में कुल 4045 पद को भरेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क  


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 850 रुपये है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये का शुल्क तय किया गया है. अधिक जानकारी के लिए  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार पंजीकरण विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 4: एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें भर्ती के लिए अप्लाई


यह भी पढ़ें- ​राजस्थान में होने जा रही 900 से ज्यादा पद पर भर्तियां, आज से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI