IBPS Clerk Recruitment 2023: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अधिसूचना 2023 जारी कर दी गई है. अब तक कुल 6,000 पद पर नियुक्ति होगी. भर्ती आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 को खुलेगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें और नोटिस पढ़ें. क्योंकि गलत तरीके से भरा गया फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा.


आयु सीमा


आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रहेगी. भर्ती आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की गई है.


ऐसे होगा चयन


उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक, मेजर, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा देख सकते हैं.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रहेगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये ही रहेगा.


आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें



  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर आपको 'आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023' पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 4: उसके बाद आईबीपीएस स्टाफ भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवारों को "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी चाहिए.

  • स्टेप 7: आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • स्टेप 8: आवेदन पत्र का शुल्क भरें और सबमिट करें.

  • स्टेप 9: बाद में फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


इस लिंक पर क्लिक कर के अप्लाई कर सकेंगे


यह भी पढ़ें- ​मैकेनिकल इंजीनियर सहित इस पद पर निकली वैकेंसी, ये हैं आवेदन करने की लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI