(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंक में नौकरी का आज आखिरी मौका, 6 हजार पदों पर चल रही डायरेक्ट भर्ती!
Bank Jobs 2024: आईबीपीएस क्लर्क के 6 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका.
IBPS Clerk Recruitment 2024 Last Date: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने कुछ समय पहले क्लर्क के बंपर पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोला था. आवेदन 1 जुलाई से हो रहे हैं और आज यानी 21 जुलाई 2024 दिन रविवार इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक इन वैकेंसी के लिए फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा.
परीक्षा से होगा चयन
ये भर्तियां 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए हैं और इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. मोटे तौर पर ये आवेदन आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी एक्सआईवी के लिए हैं. हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन क्लर्क पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करता है.
इस वेबसाइट से भर दें फॉर्म
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ibps.in. यहां से आप इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इनका डिटेल व आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. एज लिमिट की बात करें तो ये 20 से 28 साल तय की गई है. पात्रता संबंधी अन्य जानकारियां वेबसाइट से पायी जा सकती हैं.
इस डेट पर होगी परीक्षा
आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 31 अगस्त 2024 के दिन होगा. जिनका आवेदन सफलतापूवर्क जमा हो जाएगा, उनके लिए एडमिट कार्ड इश्यू होंगे. ये परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. ये भी जान लें कि जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उनके पास भी इसमें सुधार करने का यानी एप्लीकेशन एडिट करने का आज तक का ही टाइम है.
इतना लगेगा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्टस को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 175 रुपये है. ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें. ये भी जान लें कि प्री परीक्षा से पहले प्री एग्जाम ट्रेनिंग यानी पीईटी आयोजित होगी. ये फिजिकल या ऑनलाइन किसी भी मोड में आयोजित हो सकती है. इसके बाद प्री परीक्षा और बाद में मुख्य परीक्षा ली जाएगी.
सैलरी
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को शुरुआत में 19,900 रुपये सैलरी मिलती है और तीन साल तक हर साल 1000 रुपये का इन्क्रीमेंट दिया जाता है. उसके बाद बेसिक पे 24,590 हो जाती है और अगले चार साल तक 1490 रुपये इन्क्रीमेंट हर साल दिया जाता है. इसके अलावा भी कई एलाउंस मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: CUET UG रिजल्ट में देरी के बीच BHU ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI