आईबीपीएस ग्रामीण बैंक में पीओ की निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
आईबीपीएस ने 43 ग्रामीण बैंकों में प्रोवेशनारी ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 4860 पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2020 है.
IBPS PO Recruitment 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने ग्रामीण बैंकों में प्रोवेशनरी ऑफिसर के 4860 पदों रिक्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां क्लास –1, क्लास -2 और क्लास-3 के लिए निकली है. जो उम्मीदवार बैंक में ऑफिसर के लिए अप्लाई कर्ण कहते हैं वे अपने फॉर्म 21 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इम्पोर्टेन्ट डेट्स-
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट-01 जुलाई
- ऑनलाइन आवेदन बंद होने की डेट-21 जुलाई
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरूआत -01 जुलाई
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट-21 जुलाई
- आवेदन पत्र में एडिटिंग की लास्ट डेट-21 जुलाई
- प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट-12-08-2020.
खाली पदों की कुल संख्या- 4860 पद
पदों का डिटेल-
- असिस्टेंट मैनेजर
- जनरल बैंकिंग ऑफिसर {मैनेजर }
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर {मैनेजर }
- सीनियर मैनेजर
पात्रता मापदंड:
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
ऑफिसर स्केल-|: ऐसे अभ्यर्थी जो ऑफिसर स्केल-| के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री होना चाहिए साथ ही साथ कम्पूटर की भी जानकारी होना चाहिए.
ऑफिसर स्केल-||: ऐसे अभ्यर्थी जो ऑफिसर स्केल-|| के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के लिए आईबीपीएस के विज्ञापन का अवलोकन करें क्योंकि स्केल-|| के तहत कई अलग-अलग पद हैं और उनके लिए अलग-अलग योग्यताएं भी हैं.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 01-07-2020 से की जाएगी. इस आधार पर ऑफिसर स्केल-| के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल और ऑफिसर स्केल-|| के लिए उम्र सीमा 21 से 32 साल निर्धारित की गयी है.
नोट- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में आईबीपीएस की गाइड लाइन के अनुसार ढील दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175/-रुपये जबकि बाकी अभ्यर्थियों को 850/-रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई- अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही इन पदों पर अप्लाई कर सकते है.
महत्वपूर्ण लिंक्स- इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI