IBPS PO Notification 2022 Out: बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने पीओ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अभ्यर्थी ibps.in की वेबसाइट पर जाकर नौकरी से संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आईबीपीएस ने बैंक पीओ पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैमेजमेंट ट्रेनी के 6000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त यानी आज से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 6432 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने वाले जनरल केटेगरी के उम्मदीवारों के लिए 2596 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा, ओबीसी के लिए 1741 पदों पर, EWS वर्ग में 616 पदों पर, एससी के लिए 996 और एसटी के लिए 483 पदों पर भर्तियां होंगी.
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
- बैंक ऑफ इंडिया BOI: 535 पद
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 2500 पद
- पंजाब नेशनल बैंक PNB: 500 पद
- पंजाब एंड सिंध बैंक: 253 पद
- यूको बैंक: 550 पद
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 2094 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 2 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 अगस्त
आयु सीमा
1 अगस्त 2022 को न्युनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है.
शैक्षिक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क 175 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 60 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें 100 अंक होंगे. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 3 घंटे की अवधि और 200 अंकों की मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.
JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI