IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4135 पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें डिटेल
IBPS PO Jobs 2021: इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन प्री और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा.
IBPS Jobs 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के 4135 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– 20 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख– 10 नवंबर 2021
प्री-एग्जाम के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- नवंबर 2021
प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख– 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021
मेन्स परीक्षा की तारीख– जनवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2021 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें और उसमें दे गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर आवेदन फॉर्म भरें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI