IBPS PO Recruitment 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS PO भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
गौरतलब है कि भाग लेने वाले बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारी या मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए कर्मियों के चयन हेतु अगली कॉमन भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मेन) दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में निर्धारित है.
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन की तारीख शुरू – 20 अक्टूबर 2021
- आवेदन की अंतिम तारीख – 10 नवंबर 2021
- प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख – नवंबर 202
- प्रीलिम्स ऑनलाइन एग्जाम – 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021
- मेन परीक्षा की तारीख – जनवरी 2022
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री (ग्रेजुएशन) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष क्वालीफिकेशन.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा.
नोट- उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है के लिए लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
CBSE Term-1 Exam 2022: सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 1 परीक्षा में 5 बातें होंगी नई, यहां समझें
KEAM 2nd Allotment 2021: केईएएम 2nd अलॉटमेंट परिणाम आज घोषित होने की संभावना, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI