नई दिल्ली: आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पसर्नल सेलेक्शन ने बहुत से पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकते हैं, पर ये कार्य थोड़ा जल्दी करें, क्योंकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आने ही वाली है. एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख  27 दिसंबर 2019 है. आवेदन शुरू हो चुके हैं.


परीक्षा से संबंधित जानकारियां -
परीक्षा की तारीख को लेकर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं आई है. ऐसा अनुमान है कि परीक्षा जनवरी 2020 में हो सकती है. इस संबंध में जानकारी के लिए लगातार आईबीपीएस की वेबसाइट चेक करते रहें. परीक्षा के प्रारूप के विषय में बताया गया है कि यह कंप्यूटर आधारित होगी. इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन या साक्षात्कार या दोनों भी हो सकते हैं.


ये आवेदन आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट पदों की भर्ती के लिए है.


आईटी एडमिनिस्ट्रेटर पद के लिए परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें लगभग 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. असिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट की परीक्षा में 90 प्रश्न आ सकते हैं.


शैक्षणिक योग्यता –
आईटी एडमिनिस्ट्रेटर के पद के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय से बीई या बीटेक किया हो. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही उसका पीएचडी होना भी अनिवार्य है. इन योग्यताओं के अलावा उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि उसे टीचिंग में कम से कम पांच साल का अनुभव हो. फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट के लिए आवश्यक है कि उसने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री तो ली हो, साथ ही उसके पास सबंधित विषय में पीएचडी या उसके समकक्ष कोई डिग्री हो.


तो अगर आप न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हैं और आपको इस नौकरी में रुचि है तो समय रहते एप्लीकेशन भर दें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI