IBPS SO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1828 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नोटिफिकेशन के मुताबिक संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार 23 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. 


यहां देखें वैकेंसी डिटेल 
आईटी ऑफिसर- 220 पद
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद 
राजभाषा अधिकारी- 84 पद 
लॉ ऑफिसर- 44 पद
एचआर ऑफिसर- 61 पद
मार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें  
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 26 दिसंबर 2021
मेंस परीक्षा की तारीख- 30 जनवरी 2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री/डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उन आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 


जान लीजिए आवेदन का तरीका 
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः Haryana TET 2021: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई


Chhattisgarh CHO Recruitment 2021: नर्सिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नौकरी का सुनहरा मौका, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI