IBPS में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन होगा इंटरव्यू
IBPS Jobs 2022: आईबीपीएस ने प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.
IBPS Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 14 दिसंबर, 2022 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. इंटरव्यू स्थल का पता नीचे दिया गया है.
जरूरी पात्रता मापदंड
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीटेक/BSc- IT / B.C.A / B.Sc./ बीटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. जिसमें दस्तावेजों का सत्यापन, शॉर्ट लिस्टिंग, ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है. इंटरव्यू का आयोजन आईबीपीएस, मुंबई में किया जाएगा. उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को मूल रूप से तीन (03) प्रत्येक की फोटोकॉपी के सेट और ए -4 पेपर (ओरिजनल + 2 फोटोकॉपी) में विधिवत टाइप किए गए आवेदन के साथ लाना होंगे.
कहां होगा इंटरव्यू
उम्मीदवार इंटरव्यू में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, आईबीपीएस हाउस, 90 फीट डीपी रोड, ठाकुर पॉलिटेक्निक के पीछे, डब्ल्यू ई हाईवे, कांदिवली (पूर्व), मुंबई 400101 पर आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना जरूर देखें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
इस अभियान के लिए करें आवेदन-
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने 68 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट https://apps.ursc.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI