(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन के लिए करना होगा ये काम
IBPS Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आईबीपीएस भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट का आधार पर की जाएगी.
IBPS आज डिवीजन हेड (प्रौद्योगिकी सहायता सेवा) के पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी अनुबंध के आधार पर प्रदान की जाएगी.
डिवीजन हेड पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आयोजित नहीं होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू इसी माह में आयोजित होना है. योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस पद पर भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट का आधार पर की जाएगी.
भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारी
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 2 अप्रैल 1961 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल्स के लिए आईबीपीएस द्वारा जारी अधिसूचना में चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर सम्बंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब ऑनलाइन आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा.
- चरण 4: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें.
- चरण 5: अब आवश्यक दस्तावेज, फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें.
- चरण 6: इसके बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.
- चरण 7: उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
बीईएल में निकली इन पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन
IIT JAM 2022 के एडमिशन फॉर्म जारी, इस तरह से भरें फॉर्मIIT JAM 2022 के एडमिशन फॉर्म जारी, इस तरह से भरें फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI