इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन बोर्ड ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आईबीपीएस ने डिवीजन हेड (टेक्नोलॉजी सपोर्ट सर्विस) के पद पर आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2022 है.


डिवीजन हेड पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आयोजित नहीं होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू अप्रैल माह में आयोजित होगा. योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस पद पर भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट का आधार पर की जाएगी.


महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 61 साल है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 अप्रैल 1961 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल्स के लिए आईबीपीएस की अधिसूचना को देख सकते हैं.


इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

  • चरण 2: होमपेज पर सम्बंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब ऑनलाइन आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा.

  • चरण 4: इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें.

  • चरण 5: अब आवश्यक दस्तावेज, फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • चरण 6: इसके बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

  • चरण 7: उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.


​SSC GD Constable का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें नतीजे


​यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI