IBPS Clerk Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से बैंकिंग में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईबीपीएस क्लर्क के 5000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. क्लर्क के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा क्लर्क के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 1 अगस्त 2021
PET ट्रेनिंग की तारीख- 16 अगस्त 2021
ऑनलाइन प्री-एग्जाम की तारीखें- 28-29 अगस्त 2021 और 4 सितंबर 2021
प्री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अगस्त 2021
मेंस एग्जाम की तारीख- 31 अक्टूबर 2021
मेंस एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अक्टूबर 2021


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 
आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2021 के मुताबिक होगी. 


एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 850 रुपये, एससी-एसटी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग मोबाइल वॉलेट या कैश कार्ड के जरिए जमा की जा सकती है. 


जान लें आवेदन का तरीका
क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाना होगा. यहां आपको क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिससे डाउनलोड करके आप अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Bihar ANM Recruitment 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने हजारों पदों पर निकाली भर्तियां, यहां देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI