IBPS RRB 2019 Result: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS RRB क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2019 को आज यानी 1 जनवरी 2020 को जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वे अपना परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. मेन्स परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी. रिजल्ट ऑफिशियल साइट पर 1 जनवरी से 1 फरवरी, 2020 तक उपलब्ध है. प्रोवीजनल अलॉटमेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के प्रत्येक एग्जाम में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. प्रत्येक राज्य में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर, उम्मीदवारों को अनंतिम आवंटन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Mains Result 2019: Steps to Check - आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक 1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS RRB क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नया पेज खुलेगा जहां, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 4. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें. 5. उम्मीदवार भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं.
क्लर्क के पद के लिए केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट सूची के लिए माना जाएगा. IBPS RRB क्लर्क 2019 परीक्षा संगठन में 3688 पदों को भरेगी. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं. IBPS RRB भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जून से 4 जुलाई तक चली थी.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra TET Admit Card 2019: महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें चेक
UPTET 2019 Exam: 8 जनवरी को होगी यूपी टीईटी 2019 परीक्षा, यूपी सरकार का एलान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI