IBPS RRB Clerk score card 2021: इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेक्शन,आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने आरआरबी ने र्क्लक प्रीलिम्स परीक्षा के लिए स्कोर कार्ड बुधवार, 08 सितंबर, 2021 को जारी कर दिए गए हैं. आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS क्लर्क 2021 स्कोर कार्ड जारी किया गया. आईबीपीएस ने इस संबंध में एक आधिकारिक अपडेट और लिंक भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि आईबीपीएस, आरआरबी, र्क्लक प्रीलिम्स परीक्षा 2021 स्कोर जारी कर दिया गया हैं. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करके कार्ड का प्रिंटआउट लेना होगा.
जानें कब तक कर सकते हैं स्कोर कार्ड डाउनलोड
आरआरबी क्लर्क (RRB Clerk)/ ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) की प्रीलिमिनरी परीक्षा (Pre Exam) का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी कर दिया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उम्मीदवार केवल 9 सितंबर तक ही रिजल्ट देख सकेंगे. वहीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2021 है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इस भर्ती की प्री-परीक्षा में देश के विभिन्न केंद्रों पर हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह परीक्षा बीती 14 अगस्त 2021 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
स्कोर कार्ड कैसे करें डाउनलोड जानें
आईबीपीएस आरआरबी र्क्लक स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं. होमपेज पर, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोर कार्ड के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अगले पेज पर, स्क्रीन पर प्रदर्शित वैरीफिकेशन कोड के साथ रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड डालें. इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद ऑफिस असिस्टेंट 2021 के लिए आईबीपीएस आरआरबी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा
यह भी पढ़ेंः UPPSC Lecturer Admit Card 2021: जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI