इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन( IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) पीओ 2021 मेन्स परीक्षा 25 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. IBPS ने मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड ऑफिसर स्केल I के फाइनल राउंड की परीक्षा के लिए है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


IBPS RRB PO 2021 मेन्स एडमिट कार्ड 25 सितंबर  2021 तक डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि मेन्स एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में ले जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है. हॉल टिकट एग्जाम सेंटर में न ले जाने की स्थिति में उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.  


IBPS RRB PO 2021 महत्वपूर्ण तिथियां



  • मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 9 सितंबर 2021

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2021

  • IBPS RRB पीओ 2021 परीक्षा (मेन्स)- 25 सितंबर 2021


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ये तिथियां आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं. जिन लोगों ने IBPS RRB पीओ प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाई की है, उन्हें मेन्स परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.


IBPS RRB पीओ 2021 मेन्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'RRB-CRP-X ऑफिसर स्केल I के लिए अपना ऑनलाइन मेन्स परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.'

  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  4. IBPS RRB पीओ 2021 की मेन्स परीक्षा के लिए आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  5. इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए. किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में तुरंत संबंधित अधाकरियों को इसकी रिपोर्ट करें.


IBPS RRB पीओ 2021 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी


IBPS RRB पीओ 2021 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे, रीजनिंग से एमसीक्यू, कंप्यूटर नॉलिज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. पेपर मैक्सिमम 200 मार्क्स का होगा.


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: NEET यूजी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड करने होंगे दोबारा डाउनलोड, जानें वजह


AIIMS INI CET 2022 :PG मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI