SBI Clerk Admit Cards 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, आईबीपीएस एसबीआई क्लर्क 2020 के लिए कल यानी 11 फरवरी, 2020 को एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे जारी होने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कॉल लेटर 15 फरवरी, 2020 तक उपलब्ध होगा. आवेदन प्रक्रिया 26 जनवरी, 2020 को समाप्त हो गई थी. इस साल यह परीक्षा देश भर के बैंक में 8134 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्पेप्स का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही डाउनलोड पेज का सीधा लिंक नीचे साझा किया गया है.


SBI Clerk Admit Card 2020 How to download the call letter - एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवारों को SBI के आधिकारिक पेज पर जाने की सलाह दी जाती है sbi.co
2. होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
3. वहां दिए गए एसबीआई क्लर्क परीक्षा लिंक पर जाएं.
4. अपना रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें..हां एडमिट कार्ड का सीधा लिंक है.
5. आपका प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर आपके सामने होगा.
6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
7. इसे परीक्षा केंद्रों तक ले जाएं.
8. भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड सहेजें.


उम्मीदवार ध्यान दे सकते हैं कि एडमिट कार्ड 15 फरवरी, 2020 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा. यह परीक्षा मार्च या अप्रैल 2020 में आयोजित की जाएगी, ये तारीख बैंकों द्वारा तय की जाएगी. तिथियां बाद में सूचित की जाएंगी. मुख्य परीक्षा की तिथि हालांकि जारी कर दी गई है. यह 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित किया जाएगा. अधिक जानने के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


HPPSC हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा- 2019 की उत्तर कुंजी जारी ऐसे करें चेक


SSC GD कांस्टेबल 2020 परीक्षा के लिये सीआरपीएफ ने जारी किया फ्रॉड एलर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI