IBPS SO Admit Card 2021: आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IBPS SO Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की प्री-परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. प्री पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस में शामिल होने का मौका मिलेगा.
IBPS Jobs 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1828 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे थे. अब आईबीपीएस ने इस भर्ती की प्री-परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. प्री-परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मेंस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in पर जाना होगा.
2. यहां उन्हें प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें.
4. ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिससे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें.
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त यह दस्तावेज साथ ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.
यह भी पढ़ेंः DSEU Recruitment 2021: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में कई पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI