IBPS SO Notice Released: आईबीपीएस एसओ पद के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकत हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. यहां आपको फॉर्म के लिंक के साथ ही दूसरे जरूरी डिटेल भी मिल जाएंगे.
क्या है लास्ट डेट
आईबीपीएस एसओ के इन पद पर आवेदन आज यानी 1 अगस्त 2023 से शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1402 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है. आप जिस स्ट्रीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके हिसाब से पात्रता अलग होगी. मोटे तौर पर ग्रेजुएशन और पीजी करे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन भर्तियों के लिए एज लिमिट 20 से 30 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी.
नोट करें जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 से 21 अगस्त 2023 के बीच किया जा सकता है. एसओ प्री परीक्षा का आयोजन होगा 30 और 31 दिसंबर 2023 के दिन. वहीं मेन्स परीक्षा आयोजित होगी 28 जनवरी 2024 के दिन. इसके बाद इंटरव्यू होगा जिसकी तारीखें बाद में रिलीज की जाएंगी.
सैलरी कितनी मिलेगी
वे कैंडिडेट्स जो तीनों चरण पार कर लेंगे केवल उन्हीं का सेले्क्शन फाइनल होगा. चयनित होने के बाद आपको महीने के 38 हजार से 39 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं शुल्क की बात करें तो आवेदन करने के लिए शुल्क 850 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 175 रुपये तय किया गया है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI