(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS SO Prelims Result 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, शाम तक एक्टिवेट होगा लिंक
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 आज 7 जनवरी 2020 को घोषित कर दिया है. परिणाम आज देर शाम से आधिकारिक साइट पर सभी उम्मीदवार द्वारा चेक किया जा सकता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. प्रीलिमिनरी एग्जाम (preliminary examination) 28 दिसंबर और 29 दिसंबर, 2019 को आयोजित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
IBPS SO Prelims Result 2019 How to check - आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक 1.आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 4. लॉगिन पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें. 6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
IBPS SO 2019 भर्ती अभियान संगठन में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 163 पदों को भरेगा. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
SSC CHSL 2019: एसएससी सीएचएसएल 2019 आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Sarkari Naukri: 8वीं,10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI