नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा इस सप्ताह कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर देख सकते हैं. आईबीपीएस एसओ 2019 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 दिसंबर और 29 दिसंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.


प्रीलिमिनरी एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं और अधिकतम अंक 125 होते हैं. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होता है और परीक्षा की अवधि 40 मिनट होती है. प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं.


IBPS SO Prelims Result 2019 How to check - आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक


1. आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
4. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
5. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.


मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम से लगभग एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जिस वजह से माना जा रहा है कि प्री परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri: 8वीं,10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर


AIIMS Patna Recruitment 2020: एम्स पटना में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI