IBPS SO Prelims Score Card 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें चेक
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS SO प्रीलिम्स 2019 के स्कोर कार्ड अपनी वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वे वेबसाइट पर स्कोर देख सकते हैं.
![IBPS SO Prelims Score Card 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें चेक IBPS SO Prelims Score Card 2019 released on check marks here details IBPS SO Prelims Score Card 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/12172506/ibps.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और अपने अंकों की जांच करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जा सकते हैं. स्कोर 14 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. प्रारंभिक परीक्षा 28 और 29 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. उस परीक्षा का रिजल्ट 7 जनवरी, 2020 को जारी किया गया था. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और जिन्होंने क्वालीफाई किया है, वे इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं और अपने संबंधित अंकों की जांच कर सकते हैं.
IBPS SO Prelims Score Card 2019 How to check marks - आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 अंकों की जांच ऐसे करें 1. आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें. 3. अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें. 4. आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. 5. स्कोर की जांच करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए पृष्ठ डाउनलोड करें. 6. यदि आवश्यक हो, तो उम्मीदवार आगे के संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रख सकते हैं.
IBPS SO मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड 2019 भी जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान में आईबीपीएस के तहत विभिन्न बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 163 पद भरे जाएंगे. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
WBHRB ने मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट पद के लिये निकाली 863 वैकेंसी, अंतिम तिथि पास है जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)