CA November Exams 2021: आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.
![CA November Exams 2021: आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन ICAI has issued important notification for the appearing in the CA November exam. CA November Exams 2021: आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/04150448/icai1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CA November Exams 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर बताया है कि नवंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी जो 21 जुलाई 2021 से 20 अगस्त, 2021 तक पूर्व स्कीम से रिवाइज्ड स्कीम में परिवर्तित हुए हैं. इन छात्रों को नवंबर, 2021 की परीक्षा में ओल्ड/न्यू स्कीम में बैठने की अनुमति दी गई है. इस संबंध में आईसीएआई ने ट्वीट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
वहीं बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ,आईसीएआई (ICAI) ने हाल ही में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट (आईपीसी) पुराने पाठ्यक्रमों की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और मौका दिया है. आईसीएआई ने पुराने पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए सभी छात्रों को अब नवंबर 2021 तक का मौका दिया है. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हो वे इस बार आवेदन कर सकते हैं.
Important Announcement - Students converted from earlier scheme to revised scheme from July 21, 2021 to August 20, 2021 allowed to appear in Old/ New scheme in November, 2021 examination.
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) September 8, 2021
Detailshttps://t.co/jpzItaj6MZ pic.twitter.com/zbOaYvQXw1
आधिकारिक जारी नोटिस के अनुसार नवंबर 2021 में आयोजित होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट पुरानी पाठयक्रम परीक्षा के लिए उपस्थित होने का अंतिम विकल्प है. जो उम्मीदवार तब परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके वह ऑप्ट-आउट विकल्प चुनें. परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राएं आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नोटिस को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः UPPSC Lecturer Admit Card 2021: जीआईसी लेक्चरर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)