CA Course Free: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले छात्रों के लिए ICAI ने की सीए की फीस माफ, जानिए पूरी जानकारी
CA Course Free: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने उन छात्रों के लिए राहत की घोषणा की है जिन छात्रों ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.
![CA Course Free: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले छात्रों के लिए ICAI ने की सीए की फीस माफ, जानिए पूरी जानकारी ICAI waives CA fees for students who lost their parents during Corona period CA Course Free: कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले छात्रों के लिए ICAI ने की सीए की फीस माफ, जानिए पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/c12bb69476b85dd2c7cac827b375cf7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CA Course Fee Free : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने उन छात्रों के लिए राहत की घोषणा की है जिन छात्रों ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. वहीं इस संबंध में आईसीएआई की अधिकारिक साइट icai.org पर इसके संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह योजना 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2023 के बीच हुए रजिस्ट्रेशन पर लागू होगी. साथ ही, इस योजना के अंतर्गत इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), ओरिएंटेशन कोर्स (ओसी) वाले ICITSS, एडवांस्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वाले AICITSS और मैनेजमेंट व कम्यूनिकेशन स्किल (एमसीएस) वाले कोर्स समेत सभी लेवल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क माफ की जाएगी.
जो छात्र इस स्क्रीम का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. पंजीकरण शुल्क माफ किये जाने की योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आईसीएआई के SSP पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को सम्बन्धित कोर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और इसके साथ नोटिस में दिये गये सम्बन्धित प्राधिकारियों में से किसी से भी प्रमाणित किये गये अपने माता या पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा. इस प्रकार प्रोविजिनल रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को फीस नहीं भरनी होगी. हालांकि, यदि स्क्रूटिनी के दौरान पाया जाता है कि स्टूडेंट योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य है तो उनका फॉर्म निरस्त भी किया जा सकता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) जुलाई 2021 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. ओल्ड कोर्स में कर्नाटक के मेंगलुरु की रहने वाली रूथ क्लेयर डिसिल्वा ने जुलाई 2021 की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. डिसिल्वा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट के पुराने पाठ्यक्रम की परीक्षा दी थी.अपने तीसरे अटेम्पट में,रूथ क्लेयर डिसिल्वा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (CA) फाइनल परीक्षा (ओल्ड कोर्स) की मेरिट सूची में टॉप किया है. रूथ ने 472 अंक (59 फीसदी) हासिल किए, जबकि मालविका आर कृष्णन ने 446 अंकों (55.75 फीसदी) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)