नई दिल्लीः ICCR Recruitment 2020: इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस ने असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर, स्टेनोग्राफर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले एप्लाई कर सकते हैं. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


वैकेंसी विवरण –


आईसीसीआर में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


सहायक कार्यक्रम अधिकारी: 10 पद


सहायक: 07 पद


सीनियर स्टेनोग्राफर: 02 पद


स्टेनोग्राफर: 02 पद


एलडीसी: 03 पद


कार्यक्रम अधिकारी: 08 पद


शैक्षिक योग्यता –


सहायक कार्यक्रम अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होने के साथ ही सरकारी विभागों / स्वायत्त निकायों / विश्वविद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों / सार्वजनिक उपक्रमों / गैर सरकारी संगठनों में सांस्कृतिक गतिविधियों, उत्सवों और प्रदर्शनियों / अंतर्राष्ट्रीय संबंधों / प्रशासनिक / वित्तीय मामलों आदि के आयोजन से संबंधित 5 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है.


सहायक -  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होने पर आवेदन के पात्र हैं.


स्टेनोग्राफर – इस पद के लिये किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स (डीसीसी) पास करना भी आवश्यक है.


एलडीसी -  मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं पास या उसके समकक्ष होने पर एप्लाई कर सकते हैं.


कार्यक्रम अधिकारी - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होने पर आवेदन के पात्र हैं.


कैसे करें एप्लाई –


भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद भर्ती 2020 के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 08 अप्रैल 2020 से पहले कर दें. याद रहे आवेदन केवल आईसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.iccr.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI