Jobs 2023: रेल कोच फैक्ट्री में निकली भर्ती, 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
ICF Jobs 2023: इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क एवं टेक्निशियन ग्रेड 3 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें.
ICF Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने कई पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2023 है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को यहां बताए गए पते पर भेजना होगा.
ये भर्ती अभियान सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क एवं टेक्निशियन ग्रेड 3 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती के तहत सीनियर क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होना, जूनियर क्लर्क के लिए 12वीं पास और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
ICF Recruitment 2023: आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ICF Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर योग्य पाए गए उम्मीदवारों को ट्रायल एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
ICF Recruitment 2023: इतना देना आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये अदा करने होंगे.
ICF Recruitment 2023: इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को Assistant personnel officer/recruitment, integral coach factory, chennai - 600038 के पते पर 7 फरवरी तक भेजना होगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
UPSC Success Story: सिंगर बनने का सपना देखने वाले डॉ हरिओम बन गए IAS, इस दौरान लिया था फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI