ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई की तरफ से कई ट्रेड में अपरेंटिसशिप के पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आईसीएफ चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2024 तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


कुल 1010 पद अपरेंटिसशिप के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं. फ्रेशर्स के लिए 680 पद, पूर्व आईटीआई वालों के लिए 330 पद पर भर्ती की जाएगी.


आईटीआई


उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष के तहत विज्ञान और गणित में 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. राष्ट्रीय या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से निर्दिष्ट व्यापार में कम से कम 1 साल की अवधि वाले राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए.


फ्रेशर्स



  • उम्मीदवारों को 10+2 प्रणाली या उसके समकक्ष के तहत विज्ञान और गणित के साथ 10वीं मानक में न्यूनतम 50% समग्र अंक प्राप्त करने की जरूरत है.

  • उम्मीदवारों को 10+2 प्रणाली या उसके समकक्ष के तहत न्यूनतम 50% समग्र अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए.

  • उम्मीदवारों को 10+2 प्रणाली के तहत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए.


ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: उम्र सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र योग्यता के आधार पर 15 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा.


ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन केवल उनके मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ICF Chennai Apprentice Recruitment 2024: अप्लाई कैसे करें



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अपरेंटिस भर्ती अनुभाग या निर्दिष्ट आवेदन पोर्टल देखें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- Indian Railway Recruitment 2024: रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI